दिल्ली एनसीआर में बढ़ी ठंड

वातावरण में प्रदूषण लिए दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है ।
सोमवार 19 नवंबर 2018, प्रदुषण के चलते मौसम की अनियमितताओं का दौर चल रहा है । भारत में ठंडे मौसम का अपना ही महत्व हैं । भारत एक कृषि प्रधान देश है और इस समय रबी की फसल होती है और उसमे भी गेहूं के फसल का अपना विशेष महत्व है ।

आज दिल्ली एनसीआर में चल रही ठंडी हवाई मौसम को जहाँ ठंडा कर फसलों के लिए उचित तापमान के लिए वरदान साबित होंगी वहीँ मानव और अन्य जीवों के लिए थोड़ी मुश्किल कड़ी कर सकती हैं।
हवा में बड़ा हुआ प्रदूषण श्वास के लिए उचित नहीं है। दूसरी तरफ चल रही ठंडी हवाएं ऐसे में और मुश्किलें खड़ी कर सकती है ।