जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज का निधन ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जताया शोक । आज दोपहर 3:00 बजे होगा अंतिम संस्कार ।
शनिवार 1 सितम्बर 2018, तरुण सागर जी महाराज जो 51 वर्ष के थे आज तड़के ही उनका निधन हो गया । जैन मुनि तरुण सागर जी महारज लगभग 20 दिनों से पिलिआ रोग से ग्रसित थे । नई दिल्ली में मुनि जी ने ली अंतिम साँस । निधन से पहले मुनि जी महाराज ने सभी से मांगी माफ़ी और अपनी अंतिम यात्रा के मार्ग को प्रशस्त किया ।
मुनी तरुण सागर का जन्म 26 जून 1967 को पवन कुमार जैन के रूप में पिता प्रताप चंद्र जैन और माता शांति बाई जैन के यहाँ भारत के मध्य प्रदेश के दमोह में छोटे से गांव गुहाची में हुआ था। 13 साल की उम्र में कुशुलक के रूप में शुरू किया और 20 जुलाई 1988 को राजस्थान के बागिडोरा में 20 वर्ष की आयु में आचार्य पुष्पंत सागर द्वारा दिगंबरारा भिक्षु के रूप में जीवन शुरू किया था।
