अमेरिका दौरे पर पहुंचे मोदी, ट्रंप ने बताया सच्चा दोस्त

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल दौरे के बाद अमेरिका दौरे पर रविवार को वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत अमेरिका में भारत के एंबेसडर नवतेज सरना और उनकी पत्नी अविना सरना ने किया। पीएम मोदी के स्वागत में खड़े भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए।
पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर पीएम मोदी को अपना सच्चा दोस्त बताया। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, सोमवार को पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस तैयार है। कई महत्वपूर्ड स्ट्रैटजिक इश्यूज पर अपने सच्चे मित्र के साथ चर्चा होगी।