पुलिस ने 8 तस्करों को किया गिरफ्तार, तमंचे के साथ नगद भी बरामद

नहटौर पुलिस कार्यवाही में धरे गए 8 बदमाश 3 की गिरफ़्तारी बाकि ।
जानकारी के अनुसार तस्कर रात के अँधेरे में आते थे और पशुओं की तस्करी करके ले जाते थे विरोध करने पर तमंचे से फायर भी करते थे और मार पीट भी करने को तैयार रहते थे । तस्कर एक गाड़ी में सवार होकर आते थे और पशुओं की तस्करी करके ले जाते थे । तस्करों को पकड़ने के लिए और इनके आतंक को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई में इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी जानकारी दी है की अब लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और साथ ही जिस गाड़ी से तस्कर आते जाते थे उस गाड़ी को भी वहां के लोगों ने पहचान लिया है । पुलिस द्वारा की गयी यह कार्यवाई काफी सराही जा रही है और भागे हुए ३ तस्करों की तलाश जोर शोर से की जा रही है ।