TMC नेता सत्यजीत विश्वास की मौत

बदमाशों की अंधाधुन गोलियों का शिकार हुए सत्यजीत विश्वास ।
रविवार 10 फरवरी 2019 , सरस्वती पूजा समारोह से लौट रहे TMC विधायक पर बदमाशों ने अंधाधुन गोलियां चलाईं जिससे सत्यजीत विश्वास की मौके पर ही मौत हो गई । सत्यजीत की मौत की पुष्टि जिला अस्पताल में हुई जहाँ डॉक्टरों ने विश्वास को मृत घोषित कर दिया ।
सत्यजीत विश्वास की मृत्यु का दोषी TMC BJP को बता रही है जबकि BJP ने इससे साफ इंकार किया हैं और जाँच द्वारा सच्चाई को सामने लेन की बात कही है ।