जोशना चिनप्पा ने भारत की स्क्वाश में दिलाया एक और कांस्य

स्क्वाश में भारत को एक और कांस्य पदक मिला ।
शनिवार 25 अगस्त 2018, दीपिका के बाद अब स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने भी भारत को कांस्य पदक दिलाया । चेन्नई की जोशना चिनप्पा की उम्र 31 वर्ष (15/09/1986) है ।
पुरुषों में सौरव घोसाल को स्कॉश में कांस्य पदक मिला है । 32 वर्षीय घोसाल कोलकाता की रहने वाले हैं ।
भारत स्क्वाश में अब तक 3 कांस्य पदक जीत चूका है ।